
पुलिस लाइन मे समर्थ यू पी 2047 के लिए सुझाव साझा किए
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): पुलिस लाइन में विकसित यू पी एवं समर्थ up,2047 के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से सुझाव साझा करने के लिए पुलिस लाइन जनपद हापुड़ के सभागार में संपर्क किया गया जहां पर उपस्थित पुलिस लाइन के लगभग 50 पुलिस कर्मियों द्वारा समर्थ अप 2047 क्यूआर कोड के माध्यम से अपने सुझाव साझा किया क्या सुझाव साझा किए गए क्यूआर कोड के माध्यम से सुझाव साझा करने में सभी पुलिसकर्मियों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभा किया गया एवं अपने सुझाव 150 शब्दों में साझा किए गए सुझाव कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक श्री महेश चंद्र थपलियाल जी द्वारा की गई. राजकीय इंटर कॉलेज सलायी की प्रधानाचर्या डॉ जया मिश्रा द्वारा सभी को सहयोग किया गया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























