भुगतान न होने पर गन्ना ट्रांसपोर्टर खफा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिले के सिम्भावली शुगर मिल द्वारा ट्रांसपोर्टर को गन्ना परिवहन का भुगतान न करने से गुस्साए ट्रांसपोर्टर ने शुक्रवार को मिल पर प्रदर्शन किया और क्रय केंद्रों से गन्ना परिवहन कार्य नहीं किया।
ट्रांसपोर्टर वीरेश चौधरी, सुभाष प्रधान आदि ने बताया कि शुगर मिल की ओर गत सीजन का भुगतान बकाया है औऱ वर्तमान पिराई सत्र में भी भुगतान नहीं हुआ है। गन्ना क्रय केंद्रों से सिम्भावली शुगर मिल तक गन्ना परिवहन में सैकड़ों ट्रक लगे है, परंतु भुगतान न होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि गन्ना परिवहन का भुगतान दिलाया जाए। मांग पूरी न होने पर वे हड़ताल का सहारा लेंगे।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा