जैन परिवार के सौजन्य से गन्ने के रस का स्टाल लगाया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): श्री श्री राम जी परिवार के सौजन्य से 200 वी जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष मे कसेरठ बाजार पर गन्ने के रस का स्टाल लगाया गया। जितेंद्र जैन, अभिषेक जैन ने कहा कि पूर्वजो को स्मरण रखना तथा उनकी याद मे दान पुण्य का सौभाग्य लेना पुनीत कार्य है। हमे सदैव अपने पूर्वजो को याद रखना चाहिए तथा उनके द्वारा प्रारम्भ किये गए श्रेष्ठ कार्यो को सदैव बढाते रहने चाहिए।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
