गन्ना किसान अपना मोबाइल अपडेट रखें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बीते वर्ष की तरह किसानों को गन्ना पर्चियां सिर्फ उनके पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर पर ही भेजी जा रही हैं। ऐसे में जिन किसानों को मोबाइल फोन बंद हैं या सही नहीं हैं, उन्हें पर्ची की जानकारी समय से नहीं मिल पा रही है। गन्ना एवं चीनी आयुक्त प्रभु एन. सिंह ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे स्मार्ट गन्ना किसान वेबसाइट पर पंजीकृत अपने मोबाइल फोन नंबर की जांच कर लें। यदि नंबर गलत है तो इसे समय रहते अपडेट करा लें।
गन्ना आयुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को भेजी जाने वाली एसएमएस पर्चियों की डिलिवरी कम हो रही है। इसका प्रमुख कारण एसएमएस इनबाक्स भरा होना, फोन रिचार्ज न होना है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर