सरस्वती अस्पताल में लार की ग्रंथि का सफल ऑपरेशन

0
229







हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): सरस्वती इन्सटीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेंस, अनवरपुर जिला-हापुड़ में दिनांक 05.02.2025 को एक मरीज जिसकी उम्र 13 वर्ष, निवासी-बिधेपुर, जिला-हापुड़, जोकि नाक, कान व गला (ENT) विभाग में परामर्श लेने के लिये आयी थी, जिसकी जाँच उपरान्त पता चला कि मरीज की Parotid Gland (लार की ग्रंथि) में पिछले 4 महीने से ट्यूमर (Oncocytoma Parotid) था। मरीज ने पूर्व में हापुड़ के कई अस्पतालों में परामर्श लिया। परन्तु मरीज को कहीं भी सन्तुष्टि नही मिली। Parotid Gland (लार की ग्रंथि) की सर्जरी में चेहरे की माँस-पेशियों को Supply करने वाली नस का नुकसान होना सबसे बड़ा खतरा होता है, जिसकी वजह से मरीज को कई अस्पतालों में इलाज कराने के बाद भी सही इलाज नही मिल पाया। सरस्वती अस्पताल में आने के बाद नाक, कान व गला (ENT) विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अविनाश कुमार एवं एसिस्टेन्ट प्रोफेशर डॉ० जितेन्द्र कुमार की संयुक्त टीम ने मरीज की Parotid Gland (लार की ग्रंथि) का Right Total Conservative Parotidectomy पूरी बेहोशी में दिनांक 12.02.2025 को सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान चेहरे की नश को ट्यूमर से अलग कर सर्जरी की गयी। इस ऑपरेशन से मरीज के तीमारदार सन्तुष्ट है।
इस सफल सर्जरी पर संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन, संस्था के प्रधानाचार्य डॉ० आर०के० सेहगल, मेडिकल सुपरीटेंडेन्ट डॉ० राजेश भाटिया, सीनियर अडवाईजर डा० जे०के० गोयल, महाप्रबन्धक एन० वर्धराजन एवं हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन डा० वाईसी० गुप्ता सभी के द्वारा समस्त (ENT) विभाग की टीम को बधाई दी गयी।

दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here