हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): पूर्व सैनिक प्रतिनिधि मंडल द्बारा पूर्व वायु सेना अधिकारी मनबीर सिंह- उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु के नेतृत्व में सांसद अमरोहा गढ़ कंवर सिंह तंवर के सिखेड़ा स्थित कैम्प कार्यालय पर भेंट कर पूर्व सैनिकों की समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण का अनुरोध किया। सांसद द्बारा आश्वासन दिया गया कि सैनिकों की समस्याओं का निराकरण सरकार की प्रथम वरियता है।
पूर्व सैनिकों की नहीं उनके परिवार की समस्याओं का निराकरण वरियता के साथ ही सम्मान के साथ किया जायेगा क्योंकि देश आपके भरोसे सुरक्षित है तथा देशवासी आपके भरोसे चैन की नींद सोते हैं। साथ ही इस अवसर पर जनपद हापुड़ के वीर शहीदों की जीवनी से सम्बन्धित स्मारिका सैन्य शोर्य गाथा की प्रति सांसद को भेंट की।इस अवसर पर कैप्टन राजेश चौधरी जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, कैप्टन लोकेश, हवलदार शाहिद, हवलदार ओम बीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

