
दौमी सोसायटी के सुबीश त्यागी चैयरमैन निर्वाचित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ की दौमी सोसायटी के सुबीश त्यागी सर्वसम्मति से चेयरमैन चुन लिए गए।दौमी सोसायटी में गुरुवार को आयोजित एक बैठक में सभी निदेशकों ने सर्वसम्मति से सुबीश त्यागी को समिति का नया चेयरमैन चुन लिया। बैठक में मौजूद सभी डायरेक्टर्स ने उनके नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताते हुए उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए अपना समर्थन दिया।
बता दें कि सुबीश त्यागी भारतीय जनता पार्टी में मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं और संगठनात्मक कार्यों का उनका अनुभव समिति के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
चेयरमैन सुबीश त्यागी ने सभी निदेशकों तथा सोसाइटी दोमी के निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ सोसाइटी के विकास एवं जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देंगे।बैठक में सोसाइटी के सभी निदेशक वरिष्ठ भाजपा नेता महेश शर्मा, राकेश त्यागी, दिनेश त्यागी, पुणे कुमार त्यागी, आदि उपस्थित रहे।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012





























