हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के 15 वर्षीय सुब्हान अहमद चौधरी को 786 नंबर वाले नोट इकट्ठा करने का शौक है। सुब्हान का कहना है कि वह 786 को लकी नंबर मानते हैं इसलिए वह यह नोट इकट्ठे कर रहे हैं। पिछले लगभग तीन साल से वह 786 लिखो नोट अपने पास रख रहे हैं।
आपको बता दें कि हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले सुब्हान अहमद चौधरी 12 साल की उम्र से ही 786 के नोट इकट्ठा करने लगे और पिछले तीन सालों से वह एक-एक कर कई सारे 786 नम्बर लिखे अलग-अलग नोट इकट्ठा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने बर्थडे पर उन्हें एक नोट दिया था जिस पर 786 लिखा था। तभी से उन्होंने ठान लिया कि वह 786 के नोटों खर्च नहीं करेंगे और इकट्ठा करेंगे।
हापुड़ में खुल गया UP37 THE CAFE, 7300714249
