
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा उफान पर है। बहाव भी काफी तेज है। गढ़ गंगा के तेज बहाव में नाव की छत पर दो युवक खड़े होकर अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिखाई दिए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तरह अपनी जान को जोखिम में डालना खतरे से खाली नहीं है।
जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में बह रही गंगा इन दिनों उफान पर है। खादर क्षेत्र में भी जल भराव की स्थिति बनी हुई है। दो युवक नाव की छत पर खड़े होकर अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिखाई दिए। तेज बहाव के साथ नाव भी काफी तेजी से चल रही है। इस समय इस तरह नाव की छत पर सवार होना कई सवाल खड़े करता है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365



























