विद्यालयों में पढ़ाई एक पाली में हो

0
705
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद हापुड़ की मंगलवार को हापुड़ के एसएसवी इंटर कालेज में सम्पन्न हुई एक बैठक में निर्णय लिया गया कि दो पालियों में चल रहे शिक्षा सत्र में छात्रों की उपस्थिति कम होने के कारण एक ही पाली में पढ़ाई हो। प्रतिदिन पढ़ाई का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक हो।

परिषद ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया। परिषद पाली में समय का परिवर्तन 8 सितम्बर से चाहता है। विद्यालय एक पाली में चलने के कारण एक घंटा पढ़ाई का समय भी 40 से 45 का हो जाएगा। ज्ञापन में परिषद ने बताया है कि कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति 70 प्रतिशत तक, दूसरी पाली में 10 से 12 प्रतिशत है। बेहतर होगा कि एक पाली चलाई जाए।