गढ़मुक्तेश्वर में छात्रों ने समाजवादी छात्र सभा की सदस्यता ली
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में समाजवादी छात्र सभा जनपद हापुड के तत्वावधान में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान चलाया गया।अभियान के तहत बड़ी तादाद में छात्र कैम्प में पहुंचे और छात्रों ने सदस्यता ग्रहण कर समाजवादी छात्र सभा के साथ जुड़े।
इस दौरान छात्रों ने पेपर लीक, छात्रसंघ बहाली, फीस वृद्धि, रोजगार, आरक्षण, मुफ्त पढ़ाई, रोस्टर प्रणाली, पुस्तकालय का निर्माण, विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और आरक्षण में पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर बात रखी।इस अवसर पर रविन्द्र यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा,बबलू गुर्जर जिलाध्यक्ष सपा,,सुमित वर्मा नगर अध्यक्ष छात्र सभा गढ़,मुजिम्मिल,विनोद यादव जिलाउपाध्यक्ष छात्र सभा,देवेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष,विनय यादव,आकाश जाटव,,प्रशांत यादव जिलाउपाध्यक्ष,,देवेंद्र,सतीश आदि उपस्थित रहे।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586