अकडौली समर कैम्प में छात्रों ने दिया प्रतिभा का परिचय

0
33









अकडौली समर कैम्प में छात्रों ने दिया प्रतिभा का परिचय
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उच्च प्राथमिक विद्यालय अकड़ोली में समर कैंप मंगलवार को समापन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों द्वारा कार्यक्रम में किए गए प्रेरणादायक कार्यों, खेल-खेल में शिक्षण कार्य, एवं आनंददायक शिक्षण गतिविधियों को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की। प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार द्वारा उपस्थित अभिभावकों को समर कैंप के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई और कार्यक्रम के विभिन्न पहलू पर चर्चा की गई कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष मुकेश एवम अभिभावकों द्वारा सभी छात्रों को स्टार ऑफ़ दा समर कैंप ट्रॉफी और प्रमाण देकर पुरस्कृत किया। मुकेश कुमार प्रधानाध्यापक द्वारा सभी अभिभावकों से आगामी दिनों में विद्यालय ग्रीष्मावकाश के उपरांत खुलने पर अपने सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर समर कैम्प संचालन कर रहे शिक्षामित्र मौ यासीन को अच्छे कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इको क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम को विकास भवन में एक पौधा भेंट किया गया। एवम उनको विद्यालय की और से सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने शुभकामनाएं दी।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here