हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में युवाओं पर रील बनाने के साथ-साथ रौब झाड़ने का भी क्रेज़ चढ़ता जा रहा है जो कि पुलिस का सायरन इस्तेमाल कर रहे हैं और आगे चल रहे हैं। वाहन को हटाने के लिए फोन की जगह सायरन बजा रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस का सायरन लगाकर चल रहे बाइक सवार कोई पुलिस वाले नहीं बल्कि स्कूल के छात्र हैं। बाइक पर बिना हेलमेट के तीन छात्र बैठे हुए हैं। यातायात नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो जनपद हापुड़ के धौलाना के बड़े बाजार की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार तीन छात्र पुलिस के सायरन का दुरुपयोग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ नंबर की इस बाइक के मालिक का नाम विजय है जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह एक निजी वाहन है जिस पर पुलिस का हूटर लगाना नियम विरुद्ध है। बताया जा रहा है कि बाइक का पहले भी चालान कट चुका है। आसपास रह रहे लोगों का कहना है कि बाइक सवार पुलिस का सायरन लगाकर क्षेत्र में जबरदस्त हुड़दंग काटते हैं और घर के एक सदस्य का पुलिस में होने का दावा भी करते हैं। यह बाइक सवार हॉर्न का इस्तेमाल करने की जगह कानून का मजाक बना कर सायरन बजाते हुए घूमते हैं। ऐसे में बाइक पर सायरन लगाने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।