देश के परमवीरों की जीवन गाथा पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं हुए शामिल
हापुड सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय संगठन ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स के तत्वावधान में सोमवार को पराक्रम- एक प्रतियोगिता का आयोजन हापुड़ जनपद के विभिन्न स्कूलों में कराया गया जिसमें लगभग एक हजार छात्र व छात्राओं ने देश की सेनाओं के तीनों अंगों, परमवीर चक्र विजेताओं, पर आधारित प्रतियोगिता में भाग लिया।
जनपद हापुड़ के जे. पी पब्लिक स्कूल नवादा, डॉ आंबेडकर पब्लिक स्कूल नई मंडी, इंड्स ग्लोबल पब्लिक स्कूल, राजकुमार सिंह इंटर कॉलेज, श्रीमती कमला देवी पब्लिक स्कूल यादनगर, दिनेश विद्यापीठ धनौरा, डी एम पब्लिक स्कूल, बिजेंद्र आदर्श पब्लिक स्कूल, ओम कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, महावीर जैन इंटर कॉलेज, श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज,
सेंट आसफ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सेना के बलिदान को जन जन तक पहुंचाना व युवा अंकुरों के हृदय में राष्ट्रभक्ति के बीज अंकुरित करना है।
ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स के सेंट्रल चीफ हिमांशु कुमार ने बताया कि अभी केवल 10 परमवीरों की जीवनगाथा पर प्रतियोगिता कराई गई है अगले शैक्षिक वर्ष में समस्त परमवीरों की जीवनगाथा पर प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा और प्रयास होगा कि जनपद के समस्त स्कूलों से अधिक संख्या में छात्र व छात्राएं इस प्रतियोगिता में भागीदारी करें।प्रतियोगिता को संपन्न कराने में ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स के फाउंडर पंकज के आर पंडित, चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रितेश कुमार, सेंट्रल चीफ हिमांशु कुमार के साथ गजेंद्र सिंह, अनुज त्यागी, राहुल त्यागी, संदीप शर्मा, सुधीर त्यागी, आकाश कुमार, बादल चौधरी, वीशू त्यागी, सुमित पांडे, अमित कुमार, कु.मनीषा, कुं. खुशबू, व सिटी स्क्वाड के सदस्य मौजूद रहे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264