क्रीड़ा भारती के सूर्य नमस्कार में शामिल हुए छात्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : क्रीड़ा भारती हापुड़ के तत्वावधान में शनिवार को सूर्यनमस्कार का आयोजन जी० के० नवज्योति पब्लिक स्कूल कुचेसर रोड चोपला, शंकर मॉडर्न पब्लिक स्कूल स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़, प्राथमिक विद्यालय सरावनी ब्लॉक सिम्भावली, जनपद- हापुड़ के विभिन्न विद्यालयों में किया गया। क्रीड़ा भारती द्वारा संपूर्ण जनपद हापुड़ के सभी नगर, ब्लॉक व तहसील में विद्यालयों, महाविद्यालयों और योग संस्थानों में सूर्य रथ सप्तमी से सूर्यनमस्कार कार्यक्रम करवाने का आह्वान किया गया है। योग प्रशिक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस योगाचार्य रोहन आर्य ने कहा कि ‘सूर्य नमस्कार’ का शाब्दिक अर्थ सूर्य को अर्पण या नमस्कार करना है। यह योग आसन शरीर को सही आकार देने और मन को शांत व स्वस्थ रखने का उत्तम तरीका है। इसके साथ ही योग करने से हमारी सेहत ही नहीं बल्कि मेंटल, इमोशनल और स्पिरिचुअल डेवलपमेंट होता है। स्कूल के प्रधानाचार्यों ने कहा कि क्रीड़ा भारती द्वारा जो बच्चों को सूर्यनमस्कार का प्रशिक्षण दिया गया है उसका प्रतिदिन स्कूल में प्रशिक्षण कराया जाएगा। क्रीड़ा भारती ने जो बच्चों को सूर्य नमस्कार के गुण बताए उसके लिए समस्त क्रीड़ा भारती जनपद टीम का धन्यवाद। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा, स्कूलों से प्रबंधक रविंद्र कुमार व जयविंदर डागर, प्रधानाचार्यों पूनम कौशिक व करन सिंह चौहान, शिक्षक गौरव कौशिक, गायत्री, बबिता, सोनिया, प्रियंका, वर्षा, मीनू, योगेश त्यागी, चित्रा, पूजा शर्मा, अजय कुमार, फरजाना परवीन, कोमल गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।