कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को जल्द मिलेंगी मुफ्त पाठ्य पुस्तकें, पढ़िए पूरी खबर

0
187








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राजकीय माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को भी अब निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएगी। इसके लिए कुल 19.70 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। शासन स्तर से उच्च स्तरीय बैठक में किए गए मंथन में यह फैसला लिया गया है। फिलहाल परिषदीय स्कूलों और माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को ही निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जा रही हैं। अब जल्द ही 9 से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को भी निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएंगी जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रदेश में 2428 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सरकार के इस फैसले के बाद बड़ी राहत मिलेगी। फिलहाल राजकीय माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। जल्द ही अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के छात्र को भी यह लाभ दिया जा सकता है।

हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here