हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित मेरी रोज सिटी कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट अभिभावकों को बेहद पसंद आए. स्कूल के संस्थापक अजय कुमार और प्रधानाध्यापक ज्योति चौहान ने बताया कि स्कूल समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है जिसका उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को निखारना है. कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न विषयों से जुड़े प्रोजेक्ट और मॉडल बनाएं.