जेएमएस के एनुअल फेस्ट में छात्रों ने मचाया धमाल

0
278







हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस, हापुड़ में एनुअल फेस्ट – “शंखनाद – 2K25” के कल्चरर फेस्ट का दिनांक – 04.04.2025 को हुए भव्य आयोजन में जे०एम०एस० ग्रुप के सभी क्लब्स के छात्र-छात्राओ ने मचाया धमाल।
हापुड़ – स्थानीय जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ के तत्वावधान में एनुअल फेस्ट – “शंखनाद – 2K25” का भव्य स्तर पर शुभारम्भ जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स हापुड़ के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंघल बतौर मुख्य अतिथि वाईस चेयरमैन डॉ० हिमांशु सिंघल बतौर विशिष्ट अतिथि, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल, सचिव डॉ० रोहन सिंघल, महानिदेशक प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम,जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ० निधि मलिक, जे. ऍम .एस. इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो० अनिरुद्ध विश्वास, प्राचार्य डॉ० प्रवीण गुप्ता तथा अन्य आमंत्रित सभी गणमान्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि एनुअल फेस्ट “”शंखनाद – 2K25” उत्सव का शुभारम्भ दिनांक-02-04-2025 से 04-04-2025 तक स्पोर्ट्स फेस्ट,टेक्निकल फेस्ट,कल्चरर फेस्ट के रूप में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य खुशी, शांति और सद्भाव के साथ परंपरा, संस्कृति और विरासत का जश्न मनाना है। यह वार्षिकोत्सव जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस के विद्यार्थियों को समृद्ध और उत्कृष्ट सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम जैसे कि संगीत, नृत्य, नाटक, स्किट, कॉमेडी, प्रतियोगिताएं, आदि से विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का पूर्ण सर्वागीण विकास करता हैं।
संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने कहा कि संस्थान के महानिदेशक प्रो० (डॉ०) सुभाष गौतम ने संस्थान के छात्र छात्राओं के अकादमिक, प्रयोगात्मक ,सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े हुए जे एम् एस ग्रुप के क्लब्स के अंतर्गत छात्र-छात्राओ को अपनी क्रिएटिविटी प्रदर्शित करने का भरपूर अवसर प्रदान किया है।
जे.एम्.एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनस के के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम ने अध्यनरत एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने व्याख्यान में कहा कि संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने क्लब जैसे – ट्रैडिशनल क्लब (बी.ए., बी.कॉम. व बी.एस.सी.), मैनेजमेंट क्लब (बी.बी.ए.), टेक्निकल क्लब (बी.टेक, पॉलिटेक्निक, एम.बी.ए, व एम.सी.ए.), मेडिकल क्लब (बी.फार्मा व डी.फार्मा) एवं प्रोफेशनल क्लब (बी.सी.ए.) के अंतर्गत अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम जैसे कि संगीत, नृत्य, नाटक, स्किट, कॉमेडी, ग्रुप डांस, फैशन शो प्रतियोगिताएं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया हैं।
कल्चरर फेस्ट के दौरान सभी कल्चरर क्लब के प्रभारियों ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी थीम (मेडिकल क्लब की थीम युगमंथन, ट्रैडिशनल क्लब की थीम पर्यावरण, मैनेजमेंट क्लब की थीम बलास्ट फ्रॉम दी पास्ट,प्रोफेशनल क्लब की थीम हेलोवीन, टेक्निकल क्लब की थीम डेडिकेट टू जे एम् एस) के अनुसार अपना अपना प्रस्तुतीकरण देकर ग्रुप के सभी गणमान्य अतिथियों एवं छात्र-छात्राओ के समक्ष अपनी कला, साहित्य एवं संस्कृति की अनूठी मिशाल कायम की।
एनुअल फेस्ट के अंतर्गत कल्चरर फेस्ट के दौरान निर्णायक मंडल में उपस्थित सभी सदस्यों के परिणामो के आधार पर कल्चरर फेस्ट के संयुक्त रूप से विजेता प्रोफेशनल व् मेडिकल क्लब के सभी प्रतिभागियों को संस्थान के मैनेजमेंट ने अवार्ड, स्मृति चिन्ह ,सर्टिफिकेट तथा नगद राशि प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मेंजे.एम्.एस परिवार के सभी सदस्यो का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आयुष सिंघल ने सभी गणमान्य अतिथियों का, डायरेक्टर जनरल का, निदेशक गणो का, प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्षो, मैनेजर, प्रशासनिक अधिकारी, रजिस्ट्रार, प्राध्यापकों एवं संस्थान के समस्त स्टाफ के सदस्यों का एनुअल फेस्ट – “शंखनाद – 2K25” में दिए गए योगदान की सराहना की।
जे.एम्.एस ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंघल जी ने एनुअल फेस्ट “शंखनाद – 2K25” के सफल समापन पर जे.एम्.एस परिवार के सभी सदस्यो, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाइयां देते हुए कहा की जे.एम्.एस परिवार एक संगठित परिवार है और यह प्रत्येक कार्यक्रम को परिवार के सभी सदस्यों के साथ प्रसन्नतापूर्वक आयोजित करता है।
संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम ने ग्रुप के प्रबंधतंत्र ,अतिथिगणों,सभी प्राध्यापको एवं स्टाफ सदस्यों का आभार प्रकट किया।

JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here