ओयो में छात्रा से दुष्कर्म
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर के गांव का शाहीद नाम का युवक एक छात्रा को बहका कर सिम्भावली के ओयो होटल में ले गया, जहां शाहीद ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शाहीद को गिरफ्तार कर लिया है।
गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के एक गांव का युवक नोएडा में मजदूरी करता है, जो पांच दिन पहले घर होने आया था। गांव में ही रहने वाली दूसरे पक्ष की एक छात्रा शुक्रवार की सुबह गढ़ के इंटर कॉलेज में पढने आई थी, परंतु कॉलेज में पहुंचने से पहले ही उक्त युवक रास्ते से ही उसे बहका फुसलाकर अपने साथ ले गया। छात्रा के कॉलेज न आने पर स्कूल प्रबंधन ने सूचना दी तो परिजनों के होश उड़ गए और वे खोजबीन करने में जुट गए। कुछ देर के बाद छात्रा घर को वापस लौट आई जिसने पूछताछ के दौरान अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि दूसरे पक्ष का युवक बहका फुसलाकर उसे अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया था। जिसने सिंभावली क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित एक ओयो होटल में ले आकर जबरन दुष्कर्म की घटना करें दी।
पीड़ित छात्रा की आपबीती सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए, जो उसे आनन फानन में साथ लेकर कोतवाली पहुंच गए। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा के भाई की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित छात्रा का चिकित्सीय परीक्षण कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545