हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में स्थित एक घर में एक छात्र करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक बिजली के पंखे का तार लगा रहा था। मृतक की पहचान शाहरुख पुत्र शेरू के रूप में हुई है।
दरअसल देहरा निवासी शाहरुख ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था जिसे पंखा लगाते समय झटका लग गया जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार की रात को शाहरुख ने दम तोड़ दिया जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।