हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी कॉलेज में उड़न दस्ते की टीम ने बीए अंग्रेजी की परीक्षा में छात्र को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा। वहीं बीएससी की छात्रा पर्ची से नकल करती मिली। दोनों की सूचना चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को दी गई है।
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध जिले के 14 केंद्रों पर मंगलवार को विषम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए एसएसवी कॉलेज का उड़न दस्ता भी सक्रिय रहा जिसने लगातार निरीक्षण जारी रखा। एसएसवी पीजी कॉलेज में सुबह 10:00 बजे से आयोजित पहले परीक्षा में बीए अंग्रेजी की परीक्षा में छात्र मोबाइल से नकल करते मिला जबकि दूसरी पाली में बीएससी की परीक्षा में भी एक छात्र पर्ची से नकल कर रही थी। दोनों की सूचना विश्वविद्यालय को प्रेषित की गई है।