दाल के मुनाफाखोरों पर होगी सख्त कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दालों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए अब जमाखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक में सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अरहर, उरद व मसूर की दालों की जमाखोरी करने, वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर तीन माह में सभी निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए। जिन भूमि विवादों की वजह से अपराध घटित हो सकते हैं, उन्हें अभियान चलाकर निस्तारित किया जाए और जमीन पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए।
अधिकारियों के विरुद्ध ऐसी शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सांसद एवं विधायक का फोन आने पर सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी उनसे जरूर बात करें। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर तक पशु मेला व पशु बाजार के आयोजन पर रोक लगाई गई है। इसलिए पशुओं के टीकाकरण का अभियान इस अवधि में पूरा कर लिया जाए। ई-खसरा पड़ताल के तहत 97,76,983, भूखंडों का सर्व पूरा करने पर उन्होंने अधिकारियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को लेकर संवेदनशील जिलों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए सभी टीमों को सक्रिय कर दिया जाए और जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 15 अक्टूबर तक अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों का ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण किया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव पशुधन रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, सचिव कृषि राजशेखर, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) बलकार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि जनपद हापुड़ में दालों के भाव आसमान छू रहे है औऱ अरहर की दाल 200 रुपए किलो बिक रही है। हापुड़ दालों के स्टाक से गोदाम भरे पड़े है।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116