हापुड़,वि•(ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष दर्जा स्तर राज्यमंत्री पं0 सुनील भारद्वाज भराला ने धौलाना में हुए फैक्टी में हुए हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मृतक श्रमिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रभु से कामना करते हुए श्रमिकों के परिवार के साथ हर समय खड़े रहने का आश्वासन दिया है।
उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष दर्जा स्तर राज्यमंत्री पं0 सुनील भारद्वाज भराला ने इस पूरे प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। राज्यमंत्री ने पत्र में कहॉ कि 04 जून2022 को ग्राम शेखपुर खिचड़ा थाना धौलाना तहसील धौलाना जनपद हापुड़ के यूपीएसआईडीसी के औद्योगिक क्षेत्र फेस वन प्लॉट संख्या-128 में संचालित रूही इंडस्ट्रीज में समय लगभग 4,30 बजे विस्फोट/आग लगने से 12 श्रमिकों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी तथा 22कार्यरत श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये। ये सभी अस्पताल में भर्ती है।
श्रमिकों के प्रति आप अत्यधिक सवेंदनशील है श्रमिको की पीड़ा आपकी पीड़ा है, बताता चलता हॅू विगत दिनों गाजियाबाद जनपद में इसी प्रकार की घटना घटी थी जिसमें पुरूष, महिला व बच्चों सहित लगभग 20 जानें चली गयी थी उस घटना को भी आपने गंभीरता से संज्ञान में लिया था और तत्कालिक समय में मेरे द्वारा मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की गई थी कि उत्तर प्रदेश में हजारों कारखाने अवैध तरीके से अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे है।
कृप्या इस संबध में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को निर्देशित करने का कष्ट करें कि निदेशक कारखाना, अग्निशमन विभाग, प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड तथा अन्य अधिकारी, जिन्हें वह आवश्यक समझते है कि संयुक्त टीम बनाकर अभियान के रूप में कारखानों का निरीक्षण कराकर उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही कराई जाये। जिससे इस प्रकार के दुखद घटना की पुनरावृति ना हो।