माफियों व गुंडों बदमाशों पर हो सख्त कार्रवाई:जिलाधिकारी
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com):।जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने जनपद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को सम्पन्न एक बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अवैध शराब जब्ती, जघन्य अपराध पर कार्यवाही, मादक पदार्थ, गैंगस्टर एक्ट तथा गुंडा एक्ट, अनुसूचित जाति एवं जनजाति उत्पीड़न, पास्को एक्ट, गंभीर अपराध, एंटी भूमाफिया, अवैध खनन जैसे अन्य बिंदुओं पर केस वाइज समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने के लिए प्रभावी ढंग से पैरवी करने के निर्देश दिये। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि गुंडा तथा बदमाशों पर कार्यवाही करने में किसी भी प्रकार से कोताही ना बरती जाए ,साथ ही कोई भी अपराधी खुले मे नही घूमना चाहिये। अनुसूचित जाति तथा जनजाति के उत्पीड़न के मामले में पीड़ित व्यक्ति को पूर्णता न्याय मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि के लिए शासन स्तर से बजट की मांग कर ली जाए। इसके अलावा एससी /एसटी एक्ट केस फाइल करने के दौरान एससी एसटी का प्रमाण पत्र अवश्य ले लिया जाए जिससे प्रभावी पैरवी की जा सके। उन्होंने कहा की सरकारी भूमि पूर्णतया कब्जा मुक्त होनी चाहिये। इसके लिया जनपद के भू माफियाओं पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जनपद में किसी भी स्थान पर अवैध खनन की सूचना नहीं आनी चाहिये। इसके अलावा ऐसे अपराधी जिनके केस मे संपत्ति कुर्क करने के आदेश पारित हो चुका है उन्हें तत्काल कुर्क किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गुंडा एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई वास्तविक अपराधी के ऊपर ही की जाए साथ ही इस एक्ट को लगाने से पहले अपराधियों के आपराधिक इतिहास को जरूर खंगाल ले। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर बेहिचक कठोर कार्रवाई करें इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है तथा पुलिस प्रशासन के प्रति लोगों के विश्वास बढ़ता है।
बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी वि/रा संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132