गांव इकलेडी में दो बार हुआ पथराव, 32 पर मुकदमा
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव इकलेडी में महाराणा प्रताप जयंती के जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। शुक्रवार की रात हुई घटना के बाद शनिवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में चिंगारी भड़क उठी। पुलिस ने शुक्रवार की रात हुई घटना के मामले में 28 और शनिवार की सुबह हुई मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों मुकदमा में पुलिस ने कुल 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला शुक्रवार की रात का है जब महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर जुलूस निकाला जा रहा था। जैसे ही जुलूस गांव इकलेडी में पहुंचा तो लोगों ने जुलूस को दलित बस्ती से निकालने का प्रयास किया जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। इसी बीच पथराव शुरू हो गया। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ, मारपीट हुई। इस दौरान गांव का नरेश और बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया।
इस बीच शनिवार की सुबह भी दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई और पथराव हुआ। इस दौरान दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पिंटू, प्रदीप, दुष्यंत समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सुबह हुई मारपीट में कृष्ण और ओमवीर गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को धौलाना सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में सुरक्षा के लिहाज से गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। आसपास की पुलिस फोर्स को भी लगाया गया है। दोनों मुकदमों में कुल 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
