सरसों में तेजी से स्टाकिस्टों की मौज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सरसों व खाद्य तेलों में आग लगी है और दिवाली पर्व की बढ़ती हुई मांग और खाद्य तेलों के आयात में कमी आने से तेजी की रंगत बनी है।
हापुड़ में किसान के पास सरसों के स्टाक नहीं है, परंतु मंडी शुल्क की चोरी से हापुड़ में गोदाम सरसों से भरे पड़े है। एक अनुमान के अनुसार हापुड़ के जरौठी रोड के गोदाम सरसों से भरे पड़े है। हापुड़ में मंगलवार को पीली सरसों 9300-9400 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। जबकि काली गारंटी की सरसों 7000 रुपए तक बोली गई। तेल सरसों 160 रुपए लीटर तथा पीली सरसों का तेल 200 रुपए प्रति लीटर बिका। हापुड़ में अभी भी 50 हजार बोरी सरसों का स्टाक होने क अनुमान है। स्टाकिस्ट को एक हजार से 1500 रुपए बोरी का नुफा कमाया जा रहा है।
हापुड़ के स्टाकिस्ट राजस्थान की मंडियों से धड़ाधड़ सरसों खरीद रहे है और हापुड़ पहुंचने पर सरसों हाथ रोक कर बेच रहे है। सरसों का कारोबार मजबूत हाथों में होने से स्टाकिस्ट भारी मुनाफा कमा रहा है औऱ सरकार को मंडी शुल्क के रुप में मिलने वाले राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। हापुड़ में सरसों व धान पर होने वाले राजस्व की चोरी पर प्रशासन अनजान बना है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437