हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में कूड़े के ढेर में बाइकों के पार्ट्स मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि चोरी के वाहनों के पार्ट्स को किसी ने कूड़े के ढ़ेर में दबा दिया।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला कोटला सादात में कूड़े के ढेर में बाइक के पार्ट्स मिले हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब चार-पांच बाइकों के पार्ट्स मौके से बरामद कर जांच शुरू कर दी है। बाइक के पार्ट्स कैसे कूड़े के ढेर में पहुंचे यह सवाल बना हुआ है।