हापुड़,सीमन (ehapur news.com):जनपद हापुड के थाना हाफिजपुर पुलिस ने स्टेपनी गिरोह का खुलासा कर तीन बदमाशों को धर दबोचा।पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन स्टेपनी,दो केन,एक बोलेरो,तमंचा,कारतूस व दो चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस बृजनाथपुर नहर के पास चैकिंग कर रही थी कि हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों से तेल व स्टैपनी चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 02 कैन, 03 स्टेपनी टायर, घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप व एक अवैध तमंचा,दो जिन्दा कारतूस,दो अवैध चाकू बरामद किए है।आरोपी थाना धौलाना के गांव देहरा के पप्पू,मंसूर अली व मुस्ताक हैं।पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया है।