गढ़ मेले में नशे से रहें दूर: राकेश टिकैत
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में लगे कार्तिक पूर्णिमा मेले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी से शांति व सौहार्द के साथ गंगा स्नान करने की अपील की। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मेले में आने की परंपरा उनके पूर्वजों से चली आ रही है। वह हर वर्ष गंगा मेले में आते हैं। इस दौरान राकेश टिकैत के नेतृत्व में महापंचायत का आयोजन हुआ।
किसान नेता राकेश टिकैत जनता के बीच बैठे और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोग नशे से दूर रहे, नशा ना करें और अपनी परंपरा को निभाएं। यह मेला किसान-मजदूर का मेला है जहां रोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं। जितना मेला लंबा चलेगा उतना रोजगार लोगों को मिलेगा।
राकेश टिकैत ने कहा कि लोगों की समस्याओं का सरकार के आला अफसर से वार्ता कर निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान कैंप कार्यालय में लगे शिविर में ढाई सौ किसानों ने रक्तदान भी किया। ट्रैक्टर में सवार होकर आए राकेश टिकैत का किसान संगठन ने जोरदार स्वागत किया।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545