मतनौरा में हुई जहारवीर बाबा की मूर्ति स्थापना
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के पास के गांव मतनौरा में सोमवार को जिला पंचायत हापुड की अध्यक्ष रेखा नागर ने बाबा जहांगीर बाबा की मूर्ति का फीता काटकर उद्घाटन किया।उन्होने बाबा के आदर्शो को जीवन में उतारने का आव्हान किया। इस अवसर पर महेंद्र भगत, देवेंद्र मावी, कपिल मावी, दीपांशु मावी, आतिश मावी,अनित मावी, कर्मवीर मावी, सरदार सिंह आदि उपस्थित थे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181