मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती पर छात्राओं को स्टेशनरी वितरित

0
26









मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती पर छात्राओं को स्टेशनरी वितरित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मिनाक्षी रोड़ स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में रविवार को पुण्यश्र्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300 वीं जयंती का आयोजन विधायक विजयपाल आढती के संयोजन में किया गया।
समारोह में छात्र-छात्राओं को विधानसभा प्रभारी हापुड़ व भूतपूर्व सांसद सत्यपाल सिंह सैनी ने 10-10 रजिस्टरों के सैट का वितरण किया और कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर जी के बताए रास्तों पर चलने कर ही जीवन में आगे बढा जा सकता है।छात्र-छात्राएं अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here