बारात पर पथराव से भगदड़

    0
    383








    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना सिम्भावली के गांव सिखेड़ा में आई एक बारात में शामिल बारातियों पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया और बारातियों के साथ मारपीट की जिस कारण भगदड़ मच गई।

    बात दो दिन पहले की है, जब गांव सिखैड़ा में अनीता की बेटी की शादी थी और चढ़त के वक्त बाराती नाज-गा रहे थे, तभी कुछ गुंडों ने बारातियों पर पथराव कर दिया और मारपीट पर उतर आए जिससे भगदड़ मच गई। इस सिलसिले में अनीता ने दो ग्रामीणों को नामजद करते हुए। अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार है।





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here