हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा स्थित छिजारसी और गढ़ स्थित अल्लाह बक्शपुर टोल प्लाजा से 292 करोड़ रुपए का स्टाम्प शुल्क वसूला जाएगा। जल्द ही दोनों टोल प्लाजा को नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं बुलंदशहर रोड पर स्थित कुराना टोल प्लाजा पर स्टांप शुल्क निर्धारण के लिए दस्तावेज मांगे गए हैं। एआईजी रजिस्ट्रेशन अरुण शर्मा ने बताया कि यह पूरा मामला स्टाम्प एक्ट के तहत आता है। टोल वसूली के हिसाब से 2% स्टांप व 2% विकास शुल्क की वसूली का प्रावधान है।
छिजारसी टोल प्लाजा को दिल्ली हापुड़ मेरठ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड को 6367.27 करोड रुपए में 13 जनवरी 2024 से 22 साल की लीज पर दिया गया है यहां से इस स्टाम्प वसूली के लिए कंपनी को 254.69 करोड रुपए का नोटिस जारी करने की तैयारी है। गढ़ टोल प्लाजा पर आईआरबी हापुड़ मुरादाबाद टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के पास यह ठेका है जो 29 मई 2018 से 20 साल के लिए है। आईआरबी कंपनी को 37.77 करोड़ का स्टाम्प शुल्क जमा करने का नोटिस जारी किया जा रहा है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545