स्टेडियम का निर्माण अटका? पुनः होगा जमीन का सीमांकन

0
165
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








स्टेडियम का निर्माण अटका? पुनः होगा जमीन का सीमांकन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित गांव अटूटा में स्टेडियम की जमीन की  चहारदिवारी और भूमि को समतल करने के लिए शासन ने पहले पांच करोड रुपए दिए थे। स्टेडियम की जमीन का भूमि पूजन आदर्श आचार संहिता लगने से पहले सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा करा दिया था। लेकिन अभी तक चहारदिवारी का कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि स्टेडियम की जमीन को लेकर अब कृषि विज्ञान केंद्र और गो अनुसंधान केंद्र के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं। दोनों विभाग ने एक नाले को लेकर मुद्दा बनाया हुआ है। वर्ष 2011 में हापुड़ जिला बनने के लगभग 11 साल बाद गांव अटूटा के पास 25 एकड़ भूमि मिली थी। जिस पर स्टेडियम का निर्माण होना है। जिला क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी ने बताया कि निर्माणधीन एजेंसी के पत्र के बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों को जमीन का पुनः सीमांकन करने के लिए पत्र लिखा है। अगले सप्ताह तक समस्या का समाधान किया जाएगा। जमीन को समतल करने का कार्य जारी है।

स्विमिंग सीखने व गर्मियों में तैरने का लुत्फ उठाने के लिए संपर्क करें-

विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ

9818848419

समय:     

सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे बैच है।

Rs 100 प्रति घंटा या Rs 2000 कोचिंग सहित 1 महीने के लिए।