एसएसवी डिग्री कॉलेज से स्टेबलाइजर चोरी, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएस वी डिग्री कॉलेज से चोर स्टेबलाइजर चोरी कर ले गए। कार्यवाहक कार्यलेखा अधीक्षक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला अलका पुरम अशोक कॉलोनी निवासी राहुल कंसल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह एसएसवी डिग्री कॉलेज में कार्यवाहक कार्य लेखा अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। बुधवार की शाम लगभग 6:30 बजे कॉलेज के गार्ड अनिल कुमार ने सूचना दी कि कॉलेज के दूसरे गार्ड पुनीत मित्तल कॉलेज का राउंड ले रहे थे। इस दौरान रसायन विभाग के पीछे बने कमरे के ऊपर तार काटकर एक चोर खराब स्टेबलाइजर चोरी कर ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार कॉलेज में चोर को रंगे हाथों दबोच लिया जिसे उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
20% तक प्राइवेट बुक्स, 30% तक नोटबुक्स पर छूट: 9528182700 || 10 वर्षों से आपकी सेवा में विशाल किताब घर
