
मेरठ में आयोजित योगासन प्रतियोगिता में एसएसवी पीजी कॉलेज ने हासिल किया तीसरा स्थान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज ने मेरठ में आयोजित योगासन-2025 प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित योगासन प्रतियोगिता में एसएसवी पीजी कॉलेज ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
प्राचार्य डॉक्टर नवीन चंद्रन समिति के सचिव अमित अग्रवाल जॉनी छावनी वालों ने शनिवार को सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया। यह प्रतियोगिता 24 अक्टूबर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित की गई थी। विजयी खिलाड़ी कॉलेज पहुंचे तो महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर नवीन चंद्रन सिंह और सचिव अमित अग्रवाल छावनी वालों ने उनका स्वागत किया। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र विजय व हिमांशु को बधाई दी।
























