हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के शाहपुर फगौता बिजली घर पर संविदा के रूप में तैनात लाइनमैन विनीत उर्फ कन्हैया निवासी आलमपुर फॉल्ट दुरुस्त करने के दौरान बुरी तरह झुलस गया था जिसका उपचार दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था। विनीत ने सोमवार को दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मचा है। वहीं लापरवाही बरतने के मामले में बिजली घर पर तैनात एसएसओ संजय यादव को निलंबित कर दिया गया है।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया एसएसओ संजय को दोषी मानते हुए उसे निलंबित कर दिया है। विभागीय कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
24 वर्षीय विनीत ने आलमपुर फीडर के अंतर्गत 11 हजार की लाइन में हुए फाल्ट को ठीक करने के लिए शटडाउन मांगा था। आरोप है कि एसएसओ ने गलत शटडाउन दे दिया जिसके चलते विनीत झुलस गया और उसकी मौत हो गई। विनीत इकलौता कमाने वाला था जिसके पिता दिव्यांग है और दो बहने अविवाहित हैं। ऐसे में एसएसओ संजय कुमार को निलंबित कर दिया है।