
गैंगरेप के मामले में मृतका के बयान दर्ज करने वाला एसएसआई सस्पेंड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद जांच कर रहे एसएसआई अनोद कुमार ने बयानों में झोल किया। बयानों में हुए झोल का फायदा आरोपियों को मिला जिनमें से दो को सीधा लाभ पहुंचा और उन्हें क्लीन चिट मिल गई। लापरवाही की हद तो तब हो गई जब सीनियर सब इंस्पेक्टर अनोद कुमार ने पीड़िता की मां के बयान ही दर्ज कर लिए जबकि उसकी मां तो पहले ही मर चुकी है। मामला सामने आने के बाद जांच हुई इसके पश्चात उसे सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है हापुड़ के कप्तान कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मृतका के ब्यान दर्ज कर लिए। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई तो एसएसआई दोषी पाए गए। इसके बाद एसएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में 16 जुलाई 2025 को सामूहिक दुष्कर्म का मामला पंजीकृत हुआ जिसमें एक गांव की युवती के साथ जुलाई में सामूहिक दुष्कर्म हुआ। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव नाहल के रहने वाले परवेज़, जुबेर और रिजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मेडिकल जांच व मजिस्ट्रेट के समक्ष हुए बयानों में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। मामले की जांच थाने के एसएसआई अनोद कुमार को सौंपी गई। इतनी जिम्मेदारी वाला पद संभाल रहे जांच अधिकारी ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जिसमें दो आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई। बताया जाता है कि घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों के बयान ही नहीं लिए गए बल्कि पीड़िता की मां का बयान दर्ज किया गया जबकि मां का तो इंतकाल 3 साल पहले दो अगस्त 2023 को हो गया था। मामले में लापरवाही सामने आने के बाद एसएसआई को सस्पेंड कर दिया है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com

























