
सलोनी में हुए खेलकूद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):उच्च प्राथमिक विद्यालय सलौनी में न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत जखेड़ा के सभी विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अनिकेत, महक, सक्षम, खुशी, सोन्टी, स्वाति, अनुष्का , आंचल, संस्कार , फिजा आयुष,प्राची,लविश, आरूषि, देव, दीपांशी एवं निधि ने प्रथम स्थान तथा प्रिन्स, जोया, समय, सिमरन, लकी, दीपांशु अर्चना ,शहजान, प्रीति, कुणाल, डोली, साहिल, अलशिफा, साक्षी, मयंक, आकाश, निक्की, इकरा, मानवी ने द्वितीय स्थान तथा कृष्णा, आतिफा, देव, इकरा, सोनू, माही, संयम, रीमा, डोली, अन्जना, अयान और पीहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा ने बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया तथा और अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नोडल शिक्षक संकुल उम्मेद अली, रीना सिरोही, गजेन्द्र सिंह, राशिद हुसैन, सचिन कुमार, हरिओम शर्मा , कुलदीप कुमार,निशा , सरिता तोमर, नरेश झा, हैविन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




























