हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन पिलखुवा के राजपूताना इंटर कॉलेज में हुआ। धौलाना ब्लॉक स्तर पर संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो व योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजयी प्रतियोगिताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला बेसिक अधिकारी अर्चना गुप्ता, संजय कुमार कौशल, मनप्रीत खेरा, सत्येंद्र कुमार सिसोदिया आदि उपस्थित थे।