
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): न्याय पंचायत स्तरीय मिनी बाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को गुरु नानक स्टेडियम अकड़ोली हापुड़ में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुकेश कुमार नोडल शिक्षण संकुल एवं नाहिद परवीन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया प्रतियोगिता में 50, 100, 200, 400, 600 मीटर दौड़, कब्बडी, खो खो, लम्बी कूद आदि प्रतियोगिता में कीर्ति, ललिता, रिफ़ा, हसीन, रोहन, सोनाक्षी, अबूबाकर, पूजा, कैफ अयान, निदा, विशिक, वंश, देवपाल सारिका आदि बच्चों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर मैडल द्वारा पुरस्कृत हुए। पुरस्कार वितरण नीरज चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष हापुड़ व जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ हापुड़ एवं समस्त उपस्थिति शिक्षक अनीता देवी, अनीता डाबरा, मिथलेश, आतिफ़, विक्रम निशि, मीनाक्षी, ज्योति चौधरी, शशिबाला, विशाखा, ज्योति आदि ने बच्चों को पुरस्कृत किया।. कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया।



























