
न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):धौलाना ब्लॉक के न्याय पंचायत छिजारसी की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता नोडल शिक्षक संकुल सृष्टि त्यागी द्वारा संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग वह जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने दौड़ (50, 100, 200, 400, 600 मीटर, लंबी कूद, ऊँची कूद, योगा, जिम्नास्टिक व पीटी आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
जिसमें प्राथमिक व जूनियर वर्ग दौड़ में अरहान, हिमांशी, रितेश, पायल, लवकुश, जोया, नकुल, जुनैद, वंशराज प्रथम तथा लव कुश, जोया, जुनैद, ऐलिश, करन, लक्ष्य द्वितीय स्थान पर रहे और लंबी कूद में इशानी, रितेश, जैद प्रथम स्थान व परी, आशु और नकुल द्वितीय स्थान पर रहे। ऊँची कूद में जूनियर वर्ग से नकुल प्रथम व वंशराज द्वितीय स्थान पर रहे योगा में युग, वंशराज, जैद, केशव, हरमन, अराध्या, परी, सुप्रीता, जोया, आनिया, गुंजन ने प्रतिभाग किया व जिम्नास्टिक और पीटी में प्राथमिक विद्यालय छिजारसी-1 के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सृष्टि त्यागी, मंज़री, निशि, पूनम रानी, पूनम, सुनीता व लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























