गृह विभाग के विशेष सचिव ने किया निर्माणाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के विशेष सचिव योगेश कुमार बुधवार को हापुड़ पहुंचे। हापुड़ पहुंचने पर उन्होंने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व हापुड़ पुलिस अधीक्षक हापुड़ ज्ञानंज्य सिंह की उपस्थिति में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के पश्चात वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही गुणवत्ता को परखा।
गृह विभाग के विशेष सचिव योगेश कुमार ने इस दौरान कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निर्माणाधीन पुलिस लाइन के कार्यों कि प्रगति की समीक्षा बैठक के बाद वह अधिकारियों के साथ बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन पुलिस लाइन पहुंचे जहां का उन्होंने निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता आदि को परखा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
