VIDEO: राम नवमी के अवसर पर मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित

0
39
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राम नवमी के अवसर पर हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। हापुड़ के पास के गांव असौड़ा में स्थित श्री चंडी मंदिर द्वारा पंखा शोभायात्रा निकाली गई जोकि मंदिर से प्रारंभ होकर गुरु मोहल्ला और महल के पास से होते हुए श्री चंडी मंदिर पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया। इस अवसर पर विजय शर्मा, वैध जी, दर्शन शर्मा, दीपांशु, देशू, अतुल, चेतन, रामप्रकाश, गिरीश शर्मा, मनमोहन लकी आदि उपस्थित रहे।
वहीं हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित संकट हरण हनुमान मंदिर के बाहर प्रसादी का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संजीव कुमार गर्ग निवासी राधा पुरी, आचार्य मिलन शास्त्री आदि भक्त उपस्थित रहे।
हापुड़ के आर्य नगर में स्थित माहेश्वरी मंदिर को राम नवमी के अवसर पर लाइटों व फूलों से सजाया गया जहां भक्तों ने कीर्तन कर भगवान का स्मरण किया। इस अवसर पर अमन पालीवाल, दीपक सोनी, नितीश शर्मा, मोक्ष शर्मा, तुषार अग्रवाल, रवि मोहन, करण स्वामी, मंदसौर मां आदि भक्तों उपस्थित रहे।
हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर स्थित नवज्योति कॉलोनी में रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित राजेश मिश्रा, पंडित शुभम मिश्रा, पंडित शैलेन्द्र अवस्थी के साथ-साथ अन्य भक्त भी मौजूद रहे।
गांव कनिया कल्याणपुर में देवी मंदिर में राम नवमी के अवसर पर श्री राम परिवार की मूर्ति स्थापित की गई इस दौरान ग्रामीणों का सहयोग रहा। मान्यता है कि देवी मंदिर में जो भी मैया से सच्चे मन से कुछ मांगता है मैया आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करती हैं। इस अवसर पर निरंजनी अखाड़ा श्री भानु भारती जी महाराज जी, मोहन कुमार शर्मा, रामेंद्र सिद्धू , तरुण कंसल, नरेश कंसल, मनु चौधरी, अबे सिद्धू ,शगुन सिद्धू , संकेत शर्मा, आयुष त्यागी, कविता शर्मा, शर्मिष्ठा त्यागी, चंद किरण सिंह, सुमन सिंह, विजेंद्र शर्मा, तरुण सद्दू, आचार्य अयोध्या वासी कमल नारायण मिश्रा, जय भगवान आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here