शिक्षक संघ अधिवेशन में जाने के लिए शिक्षकों को विशेष अवकाश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों के लिए 15, 16 व 17 अप्रैल को विशेष अवकाश स्वीकृत किया गया है। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा के पत्र में की गई मांग के आधार पर सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। अधिवेशन बरेली में 16 व 17 अप्रैल को आयोजित किया गया है, जिसका शुभारंभ 15 अप्रैल को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे। निर्देश हैं कि इसमें प्रतिभांग करने वाले शिक्षकों को तीन दिन का अवकाश दिए जाने के संबंध में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851

