हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : नगर पालिका परिषद हापुड़ ने बकरीद पर ईदगाह व विभिन्न मस्जिदों के निकट सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया और सफाई कर्मचारियों के कई दलों को संसाधनों के साथ मैदान में उतारा। सफाई कर्मचारी कूड़े की ढेरियां बनाते और फिर वाहन की मदद से उठा कर दूर स्थान पर फैंक कर आते है।