सपाइयों ने लिया नेता जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सूबे के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव की जंयती पर हापुड़ के सपाइयों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। सपाइयों ने फल आदि भी वितरित किए।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की सपाईयों ने जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में जयंती मनाई। सुबह जिला कार्यालय पर हवन यज्ञ कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर ने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह यादव को धरतीपुत्र के नाम से हमेशा याद किए जाएंगे। नेताजी गरीबों के मसीहा थे उन्होंने गरीबों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गो के लिए कार्य किए, जिनसे आज भी लोग लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि वह समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर राजनीति में आए। वर्ष 1967 में सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर पहला चुनाव जीता और सबसे कम उम्र में विधायक बनकर राजनीतिक करियर शुरू किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर, पूर्व मंत्री भूषण त्यागी, तेजपाल प्रमुख, रविंद्र चौधरी, संजय सिंह यादव, अयूब सिद्दीकी, रेशमा यादव, मनजीत चौधरी रहे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214