हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने एक दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। पीड़ित पर फैसले का दबाव बनाने के चलते यह कार्रवाई की है। साथ ही जांच अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र को सौंपी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में दो पक्ष में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। मामले में साइलो द्वितीय पर तैनात चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने पीड़ित पक्ष के व्यक्ति को चौकी पर बुलाया और फैसले का दबाव बनाया। साथ ही काफी देर तक चौकी में बैठाए रखा। प्रारंभिक जांच में अनियमितता पाई गई। मामले की जानकारी कप्तान को हुई तो उन्होंने तुरंत दरोगा को निलंबित कर दिया। मामले की जांच एएसपी को सौंपी है।