सपा विधायक अतुल प्रधान ने संसद में उठाया रामा मेडिकल कॉलेज का मामला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित रामा मेडिकल कॉलेज का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने मंगलवार को रामा मेडिकल कॉलेज का मामला विधानसभा में उठाया और प्रकरण की जांच की मांग की। सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि रामा मेडिकल कॉलेज में एक महिला का ऑपरेशन किया गया। 14 दिन तक लगातार महिला को ब्लीडिंग होती रही। मरीज के तीमारदारों के साथ अभद्रता हुई। इसके बाद उन्होंने मजबूरन 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर 112 पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे जिन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। इसके बाद थाना प्रभारी के साथ भी बदसलूकी हुई। मामला हापुड़ के कप्तान के संज्ञान में आया तो उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को मैं फोर्स के साथ जाने के निर्देश दिए। जैसे ही अधिकारी अस्पताल पहुंचे तो एसपी और एएसपी दोनों को मुख्यालय से अटैच किया गया। 112 पर तैनात पुलिसकर्मी को सस्पेंड भी किया गया। ऐसे में अतुल प्रधान ने मामले में पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700