हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर तथा पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इस दौरान हापुड़ नगर पालिका परिषद को लेकर असमंजस की स्थिति दिखाई दी। समाजवादी पार्टी के हापुड़ प्रभारी राकेश यादव ने दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता की जहां उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि पिलखुवा नगर पालिका परिषद से एडवोकेट बिलाल तथा गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद से सोना सिंह को चेयरमैन पद का टिकट दिया गया है।
हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की सीट गठबंधन ने आजाद समाज पार्टी को दी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेताओं में असमंजस की स्थिति दिखाई दी।
आपको बता दें कि गठबंधन ने हापुड़ नगर पालिका परिषद की सीट आजाद समाज पार्टी को दी है जिन्होंने आदेश गुड्डू की भाभी को मैदान में उतारा है। चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571